यह चमत्कारिक औषधि मोटापा घटाने, मधुमेह से लड़ने, उच्च रक्तचाप को कम करने और शारीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में बेहद उपयोगी है..!!

आज हम आपको एक ऐसे मिश्रण के बारे में बताएँगे जिस में अविश्वसनीय तौर पे शक्तिशाली तत्वों के गुण हैं , जो आपस में मिल कर एक ऐसा ज़बरदस्त detox बनाते हैं जो रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढाता है, शरीर में मेटाबोलिज्म को तेज़ करता है और शरीर को पुनर्जीवित करता है , अधिक चर्बी को पिघलाता है और blood pressure को कम करने में बेहद लाभकारी है

मिश्रण तैयार करने की सामग्री :-2 चमच निम्बू का रस

  • 2 चमच सेब का सिरका
  • 1 चमच शहद
  • 1 चमच दालचीनी
  • 1 कप पानी

मिश्रण तैयार करने की विधि :-

सभी चीजें ले कर ब्लेंडर में अच्छी तरह पीस लें जब अच्छी तरह पिस जाएँ और एक समरुप मिश्रण बन जाये तो इस चमत्कारी मिश्रण को फ्रिज में रख दें , आप इसे पीसने के लिए मिक्सर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं

इस्तेमाल का तरीका :-

  • सुबह खाली पेट थोड़ी सी मात्रा ( एक चमच ) में इसका सेवन करें ,
  • इस चमत्कारी औषधि के रोजाना सेवन से आपको हैरान करने वाले नतीजे देखने को मिलेंगे , आपका मेटाबोलिज्म कई गुना तेज़ को जायेगा, आपका वज़न कम हो जायेगा और इसके नियमित सेवन से आप खुद को मधुमेह जैसी घातक बीमारी से बचा सकते हैं , ये आपके blood pressure को नियंत्रित करेगा |
  • इस औषधि के गज़ब के फायदों का कारण इस में इस्तेमाल किए जाने वाले तत्वों के गुण हैं :-
  • निम्बू का रस ये शरीर को क्षारीय (alkalizes) करता है , blood sugar के स्तर को नियंत्रित करता है
  • सेब के सिरके में पाया जाने वाला अकेटिक एसिड (acetic acid) blood pressure को 6% तक कम करता है            www.allayurvedic.org
  • शहद में एन्ज़य्म (enzymes) होतें हैं जो खाना हजम करने में मदद करते हैं और शरीर में मेटाबोलिज्म को बढ़ा कर वज़न कम करने में सहायता करता है
  • दालचीनी का हमारे शरीर में मेटाबोलिज्म और सम्पूरण सेहत पे बहुत गज़ब का असर पढ़ता है , इसके इलावा इस में anti oxydants भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं |     www.allayurvedic.org