• एड्स का हौव्वा और बहुराष्ट्रीय कंपनियों की भयंकर साजिश में उलझा ETG(इलैक्ट्रो-त्रिदोषग्राम)

“”समुद्र इव गम्भीरं नैव शक्यं चिकित्सतम्वक्तुं निरवशेषेर्ण् श्लोकानाम् युतैरपि “”

  • इसका अर्थ है कि चिकित्सा शास्त्र समुद्र की तरह से अगाध है इसे लाखों श्लोकों से भी वर्णन नहीं करा जा सकता है । आप यहाँ स्पष्टत: जान लें कि यह चिकित्सा शास्त्र आयुर्वेद ही है । भारतीय संस्कृति की रंगत की पहचान इसके अनेकानेक इन्द्रधनुषी घटक हैं लेकिन इस सप्तरंगी संस्कृति के दो मुख्य संवाहक घटक हैं योग और आयुर्वेद किंतु यह एक दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि आज योग तो योगा हो गया है एवं आयुर्वेद का अर्थ है —-एक देहाती व गंवार किस्म के भारतीयों द्वारा प्रयोग करी जाने वाली एक कथित तौर पर अवैज्ञानिक व”स्लो-एक्शन” चिकित्सा पद्धति जो यदा-कदा सर्दी-जुकाम ठीक करने में उपयोगी हो जाती है इस कथित देहाती व गंवारू किस्म की चिकित्सा पद्धति पर तमाम स्वयंभू विकसित राष्ट्रों ने रोक लगा रखी है और कारण बताया है कि इस पद्धति के अनेकों उत्पादों में बहुत अधिक मात्रा में भारी खनिज जैसे कि पारा व संखिया आदि हैं जोकि मानव के लिए अत्यंत घातक हैं भले ही उनके द्वारा विकसित करी गयी विभिन्न एलोपैथिक ड्रग्स के विषाक्त प्रभाव जगजाहिर हों फिर भी बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ हमारे देश में उन ड्रग्स को बना व बेच रहीं हैं। www.allayurvedic.org जिस प्रकार कुछ लोगों पर धार्मिक अंधविविश्वासी होने का आरोप लगाया जाता है तो ठीक उसी प्रकार से तथाकथित “”एजुकेटेड”” लोगों पर भी वैज्ञानिक अंधविविश्वासी होने का आरोप हो सकता है क्योंकि अभी तक कोई भी दावे से यह नहीं कह सकता है कि समस्त वैज्ञानिक मान्यताएं पूर्णत: सत्य हैं क्योंकि जब लेखक एक छात्र था उस समय तक वैज्ञानिक सत्य यह था कि परमाणु उसके तीन मूलकणों से बना है जो कि इलैक्ट्रॉन प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन हैं व इनमें से प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन परमाणु के नाभिक में रहते हैं और इलैक्ट्रॉन अपनी निश्चित कक्षाओं में चक्कर लगाते रहते हैं । कहा जाता रहा था कि सभी मूलकणों को तोड़ा नहीं जा सकता है यानि ये कण अविभाज्य हैं तथा समस्त प्रकृति के पदार्थ का निर्माण इनसे ही हुआ है तथा पदार्थ का ऊर्जा के रूप में परिवर्तन एक निश्चित समीकरण के आधार पर होता है जो कि हम आइंस्टीन समीकरण’ के रूप में जानते थे किंतु आज कहा जाता है कि अब विज्ञान उन्नति कर चुका है अत: पूर्वकथित धारणाएं निर्मूल हैं अब नयी धारणाएं आ गयी हैं जिनके आधार पर कहा जा रहा है कि वस्तुत: सृष्टि में पदार्थ का कोई अस्तित्व नहीं है जो कुछ भी है वह ऊर्जा ही है और सृष्टि का निर्माण कणों से नहीं हुआ दरअसल वे बहुआयामी ऊर्जा-तंत्रियाँ यानि एनर्जी-स्ट्रिन्ग्स हैं जिनके भिन्न-भिन्न स्पंदनों से भिन्न- भिन्न कणों की उत्पत्ति होती है जिनको कि क्वार्क्स कहते हैं तथा अब मूलकणों की संख्या भी तीन नहीं रह गई है बल्कि फोटॉन,पॉजिट्रॉन,बोसॉन,मेसॉन,पाई- मेसॉन तथा ग्रेविटॉन आदि-आदि। इन सबके बावजूद कथित विज्ञान से सृष्टि के अनेकानेक रहस्य सुलझाए नहीं सुलझते हैं । कदाचित पाठकजनों को प्रतीत हो रहा होगा कि लेख की विषयवस्तु भटक गई है किंतु विद्वजन ऐसा न सोचें,यह सारा शब्द प्रपंच लेखक ने इसलिए करा है ताकि लोग यह न समझ लें कि आयुर्वेद पढ़ने वाले नितान्त ही चटनी-चूरन छाप होते हैं दरअसल ये कुछ और नहीं बल्कि आयुर्वेद के पदार्थ विज्ञान का ही अंश है । ठीक से समझ लीजिए कि आयुर्वेद मात्र चिकित्सा पद्धति नहीं अपितु समस्त सृष्टि का विज्ञान है जिसे कि हम एक “”यूनिफाइड साइंस”” के रूप में जान सकते हैं और जीवन से संबंध रखने वाली हर जिज्ञासा का समाधान पा सकते हैं। ज्ञानीजनों अब मैं मूल विषय पर आता हूँ जो कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शास्त्र से संबंधित है । जैसा कि आपको बताया जाता है कि मानव जाति पर “”एड्स”” का कैसा भयानक खतरा मंडरा रहा है कि यदि समय रहते ही कोई सही मार्ग न निकाला गया तो कदाचित यह रोग एक दिन मानव जाति का समूल नाश कर दे । अत: अब आवश्यक है कि इस विषय पर अत्यंत ही गहन चर्चा करी जाए कि आप इसके बारे में क्या और कितना जानते हैं तो पाठकों आप सब “एड्स क्या व हेपेटायटिस-बी” क्या?सभी के बारे में उतना ही जानते हैं जो कि आपको विभिन्न समाचार-पत्रों व मैग्जीन्स के द्वारा बताया जाता है और फिर कुछ बातें जिनका न सिर होता है न ही पैर बार-बार विज्ञापन शैली में दोहरा कर आपके दिमाग में ठूँस दी जाती हैं तथा आप इस पूरी बकवास को जिस पर कि वैज्ञानिक शोध की फर्जी मुहर भी लगी होती है तथ्य मान कर स्वीकार कर लेते हैं और आपकी मानसिकता अनुकूल हो जाती है इनके और यहाँ इन दुष्टों को लाभ होता है आयुर्वेद निदान यानि डायग्नोसिस के मानस घटक “प्रज्ञापराध” का और इसके बाद शुरू होता है किसी बहुराष्ट्रीयकंपनी के द्वारा दवा बाजार में लंबे शोध एवं अनुसंधान के बाद उक्त बीमारी की दवा को बड़े ही सस्ते दाम में लानेका नाटक । विभिन्न समाचार-पत्रों व मैग्जीन्स को तो एक सनसनीखेज विषय मिल जाता है ही प्रकाशन हेतु और सैकड़ो-हजारों की संख्या में गैर-सरकारी संगठन बरसात में उगे कुकुरमुत्तों की तरह प्रकट हो जाते हैं बीमारी से बचाव और जागरूकता देने के कार्यक्रमों में सरकारी मशीनरी का हाथ बंटाने के लिए। जबकि सच तो यह रहता है कि इन स्वयंभू संगठनों के पास उनके अपने कोई शोधात्मक तथ्य और अनुसंधान तो होते नहीं हैं फिर ये इतने दावे के साथ कैसे बातों को पेश करते हैं ,दरअसल होता यह है कि ये बस बहुराष्ट्रीय कंपनियों के दिए हुए बेसिर-पैरकी बातों को बार-बार दोहराते रहते हैं कि अमेरिका की अमुक-अमुक शोध संस्था के वैज्ञानिकों के दल ने अपने लंबे अनुसंधान के बाद फलाँ-फलाँ जानकारियाँ प्रस्तुत करीं हैं । यह सम्पूर्ण लेख बिना किसी व्यक्तिगत दुर्भाव के है अत: विद्वान पाठक जन इन बातों को अनर्गल शब्दप्रहार न मानें क्योंकि सच जानकर भी यदि उसे समाज में न बताया जाए तो यह एक जघन्य अपराध होगा । इसलिए जिज्ञासुजनों जान लीजिए कि कथित महाभयावह रोग “एड्स”और एच.आइ.वी. का पॉजिटिव परिणाम आने का आपस में सत्यत: कोई संबंध होने का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है यह रॉबर्ट गैलो नामक एक ऐसे वैज्ञानिक का विचार मात्र है जो कि एक प्रसिद्धि के भूखे के रूप में जाना जाता रहा है । पहले यही व्यक्ति कैंसर के क्षेत्र में कार्य कर रहा था किंतु जब एड्स का नाम शोध के क्षेत्र में आया तो इसने तुरंत पाला बदल लिया और यह घोषणा कर दी कि उसने रहस्यमय बीमारी एड्स का संभावित कारण ढूँढ लिया है जो कि एक विषाणु है जिसे एच.आइ.वी. का नाम दिया गया जबकि आज तक कथित एच.आइ.वी. का अस्तित्त्व आज तक संदिग्ध ही है तो विद्वजनों अब हम एक ऐसे झूठ की पोल खोलते हैं जिस पर एक विशेष लॉबी ने वैज्ञानिकता की मुहर लगा रखी है। www.allayurvedic.org
  • बहुप्रचारित महाभयावह रोग “एड्स” की जाँच का प्राथमिक टेस्ट है “”एलिसा””, जोकि आपको बताता है कि अब आप यमपाश में जकड़े जा चुके हैं और यह पाश शनै:-शनै: कस जाएगा और आप तड़प-तड़प कर मर जाएंगे फिर इसके बाद करा जाता है एक और परीक्षण – वेस्टर्न ब्लॉट, जो कि निश्चितीकरण के लिए है कि आप जिस पाश में जकड़े हैं वह यमराज का पाश ही है या बस एक साधारण सी रस्सी है तो क्या हमारे विद्वान पाठक यह नहीं समझ सकते कि पहले करे गए परीक्षण की विश्वसनीयता कितने पानी में है । अब जरा आप लोग इस परीक्षण के अंत में लिखी जाने वाली अत्यंत धूर्तता भरी भाषा ,जिसमें हिन्दी प्रयोग नहीं करी जाती बल्कि अंग्रेजी का प्रयोग करा जाता है जिससे कि हम देहाती तथा गंवारू आयुर्वेद को मानने वाले तो कदाचित इस शाब्दिक जंजाल में ही उलझ कर चुप हो जाएं ,लिखा होता है कि:-
  • Positive test is diagnostic of AIDS & should be confirmed by Wsetern Blot test. Negative test does not exclude possibility of exposure to or infection with HIV – 1&2 viruses.  www.allayurvedic.org
  • भाषा को जानने वाले विद्वान इसे पढ़ कर भली प्रकार से समझ सकते हैं कि इस परीक्षण का कितना औचित्य है ।वस्तुत: ये परीक्षण किसी वायरस की जाँच नहीं करता अपितु प्रोटीन तथा एंटीबॉडीकी आपसी क्रिया का पता लगाते हैं जिसे कि रॉबर्टगैलो और उसके ही जैसे लोग जरूरी मानते हैं। अब ये लोग कहते हें कि एड्स के विषाणु की जाँच का कार्य अत्यंत ही जटिल है क्योंकि जब ये कथित एच.आइ.वी.देह मे प्रवेश करता है तो रक्त में तीन माह बाद ही एंटीबॉडी बनना शुरू होते हैं अब यही लोग कहने लगे हैं कि कभी-कभी तो किन्हीं विशेष परिस्थितियों में कुछ लोगों में कई वर्ष तक एंटीबॉडीज नहीं बनते किंतु ये स्थिति संक्रमित जन के लिए अधिक घातक होती है। इनकी जमात ने तो एड्स विषाणु की संरचना के बारे में भी बताया है कि वह कैसा दिखता है ,इनके अनुसार यह विषाणुएक गोलक आकृति का होता है जिसका व्यास एक मिलीमीटर का हजारवाँ हिस्सा होता है जो दो लिपिड झिल्लियों से घिरा होता है इस झिल्ली में दो प्रकार के ग्लाइकोप्रोटीन – जी.पी.41 तथा जी.पी.120 के स्तर हैं, जिसमें झिल्ली से ढके दो प्रोटीन स्तर हैं – पी.18 तथा पी.24 । अब देखिए कि इन लोगों का आगे क्या वक्तव्य है ये कहते हैं कि प्राय: एड्स विषाणु की रचना हमेशा ही एक जैसी नहीं रहती है विभिन्न लोगों में इनकी विभिन्न जातियाँ पायी जाती हैं जो कि परिवर्तनशील भीहोती हैं इसी कारण इसका प्रभावी वैक्सीन बन पाना एक समस्या है । यहाँ हम जरा सी भी तार्किकता की बात करें तो इस सारी बकवास की पोल खुल जाती है जैसे कि आपको पता हो कि किसी भी अपराध के लिए दोषी व्यक्ति कोपहचान लिया गया है और पुलिस को आप उसकी पहचान बताएं कि उसका नाम डॉ. रूपेश श्रीवास्तव है और हत्या के समय वह 6फुट लंबा गोरा और पतला था किंतु जब उसने बलात्कार करा तो 5फुट 6इंच लंबा साँवला मोटा था और जब वह लूटपाट कर रहा था तब वह 4फुट व 11इंच का एक ठिगना सा काला व्यक्ति था तो इस सब विवरणके देने पर पुलिस आपका क्या करेगी यह बताने की कदाचित आवश्यकता नहीं है । ये बातें न तो तर्कसंगत हैं न हीविज्ञान की भाषा में कही हुई क्योंकि विज्ञान की भाषा ठोस होती है न कि संभावना पर आधारित जैसे कि आपसे यह कहा जाए कि यदि हम पानी व शर्करा को मिश्रित करें तो शर्बत बनता है जिसे कि तापान्तर से हल्का-गाढ़ा करा जा सकता है यह है शर्बत का विज्ञान, यहाँ हम यह नहीं कहते हैं कि शर्बत बन सकता है या फिर शर्बत बनने की संभावना है । क्या आपने आज तक कहीं यह पढ़ा है कि ऐसा-ऐसा करने से एड्स हो ही जाता है तो क्या ये सब अंधेरे में चलाए जा रहे तीर नहीं हैं तो क्या है । यदि एलिसा में परिणाम पॉजिटिव है तो कोई भी माई का लाल आगे के परीक्षण वेस्टर्न ब्लॉट को आपके विरोध में आने से नहीं रोक सकता है क्योंकि इसे तो और अधिक संवेदनशील डिजाइन करा गया है। www.allayurvedic.org वस्तुत: एच.आइ.वी. का कोई भी परीक्षण पूरी तरह से विश्वसनीय नहीं है क्योंकि ऐसे बहुत से अन्य विषाणु , जीवाणु एवं दूसरे एंटीजेन अथवा एंटीबॉडी जेनेरेटिंग हैं जिनके अस्तित्त्व में होने के कारण जीवित देह की प्रतिरक्षा प्रणाली या इम्यून सिस्टम एंटीबॉडीज़ बना देता है जोकि एच.आइ.वी.का परिणाम पॉजिटिव ला देता है । सच तो यह है कि उन एंटीबॉडीज़ और पुराने विषाणुओं के अवशेष शरीर में बरसों बरस या आजीवन पाए जा सकते हैं जो कि “”फाल्स पॉजिटिव”” परिणाम ला देते हैं जिनके आधार पर यह तो हरगिज नहीं कहा जा सकता है कि रोगी संक्रमण से ग्रस्त है । जैसा कि सुविज्ञ पाठक जानते हैं कि कम्प्यूटर-वायरस के बारे में कि ये मात्र दुष्टता वश बनाए हुए प्रोग्राम रहते हैं जो कि आपके सामान्य अनुदेशों पर अवांछनीय परिणाम लाकर आपको परेशान कर देते हैं,ये प्रोग्राम या वायरस कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के साधारण जानकारों द्वारा सरलता से नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि इनके लिए अत्यधिक बौद्धिक ऊर्जा,ज्ञान तथा श्रम की आवश्यकता होती है ठीक उसीप्रकार पैथोलॉजी के कुटिल जानकारों ने इस तरह के परीक्षणों को बनाया है और हमारे जैसे विकासशील देशों में इन परीक्षणों को डिजाइन करके आतंक उपजा कर चाँदी काट रहे हैं ।आप जरा यह देखिए कि यदि आप कभी इन समस्याओं से गुजर चुके हैं तो आपकी देह की मूल प्रकृति के आधार पर आपका परिणाम पॉजिटिव आ सकता है– फ्लू ,हर्पीज़ ,हेपेटायटिस ,टी.बी. ,लीवर के विकार ,फीताकृमि तथा पेट में पलने वाले अनेक कीड़े व गंभीर प्रकार का मलेरिया आदि-आदि और न जाने क्या कुछ जिन पर अभी इनकी पोल नहीं खुली है । मेरे अपने अनुभव में भी कई बार आया है कि परिणाम पॉजिटिव आने के बाद भी लोगों को दीर्घायु पाया है । क्या आपने विभिन्न संगठनों के उन कार्यकर्ताओं को जो कि स्वयं एच.आइ. वी.पॉजिटिव हैं तथा एड्स जागरूकता के लिए कार्य कर रहे हैं उन्हें तड़प-तड़प कर मरते देखा है, नहीं:वे तो हकीकत को जानते हैं और मजे कर रहे होते हैं अपने भोलेपन से आपको आतंकित करके । शराबियों में हेपेटायटिस बी. के टीके के बाद व्यक्ति के शरीर की प्रकृति के आधार पर परिणाम पॉजिटिव आना तो बहुत ही संभव हो जाता है । अत: कुल मिला कर एक ही तथ्य सामने आता है कि यदि बारंबार जाँच में भी परिणाम पॉजिटिव आए तो यह ये प्रमाणित नहीं करता कि वायरल इंफेक्शन है। क्या कोई भी पैथोलॉजी का बड़े से बड़ा जानकार सीना ठोंक कर मेरी इस बात का विरोध कर सकता है कि किसी स्वस्थ शरीर में किसी भी विशेष एंटीबॉडी का होना किसी रूग्णता का परिचायक नहीं है अपितु स्वस्थ शरीर की एक नैसर्गिक प्रतिक्रिया है व इसे स्वस्थ शरीर की उपस्थित रोगों से लड़ पाने का नैसर्गिक प्रतिरोध -क्षम होने का सूचक माना जाता था किंतु जैसे ही रॉबर्ट गैलो ने यह कहा कि मैंने एड्स का संभावित कारण तलाश कर लिया है जो कि एच.आइ.वी. है तब अचानक ही पैथोलॉजी के सारे नियम बदल गए । इस पूरे लेख का आशय है आपको आश्वस्त करना है कि यदि परिणाम पॉजिटिव आए तो भी रंचमात्र भयभीत न हों अपितु आयुर्वेद को अपना कर स्वयं को स्वस्थ बनाए रखें । किंतु यह साजिश भली प्रकार से सोच समझ कर बनायी गयी है तो फिर आपसे सी.डी.-4 जाँच के लिए कहा जाता है कि यदि आप इस परीक्षण में एक निर्धारित सीमा से आगे हैं तो चिंता की बात नहीं है और आप खतरे से बाहर हैं किंतु फिर भी आपको “”कैमोथैरेपी””के घातक व विषैले उपचारों को अपना लेना चाहिए ।बात यहाँ ही समाप्त नहीं हो जाती है इसके बाद आपका इंतजार कर रहा होता है पी.सी.आर. नामक परीक्षण जिसे कि डी.एन.ए. का आधार ले कर बनाया गया है जोकि “”वायरल लोड”” की बेतुकी धारणा को जाँचने के लिए करा जाता है । कुल मिला कर ये बात सामने आती है कि ये सब रक्त पिपासु पिशाच आपका खून पीते ही रहते हैं कभी मच्छर कभी खटमल कभी जोंक और कभी डॉक्टर बन कर अत: इनसे बच कर रहें और सनातन आयुर्वेद को अपनाए रहें । यदि आप जानते है कि देह में कहाँ क्या अप्राकृत है तो आप उसे जाँचने के लिए एक नहीं विज्ञान का प्रयोग करके हजार टेस्ट बनासकते हैं अब यदि आप जानना ही चाहते हैं तो जान लीजिए कि इन दुष्टों की इस श्रंखला में एक और नया टेस्ट जुड़ गया है जिसे कि संयुक्त राज्य अमेरिका की संस्था फेडरल सेंटर्स फॉर डिज़ीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने ओरामोर विधि के तहत विकसित करा है ,यह एक विशेष पैड है जोकि थूक से पता करेगा कि अमुक रोगी एड्स से ग्रस्त है और यह जाँच तो तब ही संभव हो सकती है जबकि थूक व लार भी विषाणु के संक्रमण के प्रभाव के दायरे में हो जबकि अभी तक तो इन दुष्टों के द्वारा कहा जाता था कि मुँह में जख्म न होने की स्थिति में अधर चुम्बन सुरक्षित है उससे एच.आइ. वी.का संक्रमण नहीं होता है और ये संस्कृति द्रोही इसी संदर्भ में मुखमैथुन की भी वकालत करते हैं किंतु इन्ही के दिए तथ्य से यह भी सिद्ध होता है कि अधर चुम्बन तथा मुखमैथुन सुरक्षित नहीं है। तथ्यों मे रोज सुबह शाम यह फेरबदल इसलिए हो जाती है कि गरीब राष्ट्रों मे लूट खसोट के लिए क्या उपाय अधिक कारगर सिद्ध होगा यह स्पष्ट नहीं हो पाया है इसलिए चित भी उनकी और पट भी उनकी । कुछ समय पहले तक कहा जारहा था कि एच.आइ.वी. ग्रस्त दम्पत्ति गर्भ के बारे में तो सोचें भी नहीं और इस बात पर इन लोगों ने लाखों गर्भपात करे। www.allayurvedic.org
  • फिर अचानक एक दिन पुन: इनके लिए विज्ञान के नियम बदल गए तथा जगह-जगह प्रचार दिखने लगा कि कोई जरूरी नहीं कि एच.आइ.वी. ग्रस्त दम्पत्ति से उनकी संतान को भी संक्रमण हो ,संक्रमण-ग्रस्त माता पिता से संतति में भी संक्रमण का आ जाने का मात्र 30ऽ खतरा रहता है जोकि ए.जेड.टी. नामक एलोपैथी की कथित जादू भरी दवा के खा लेने से मात्र 1ऽ रह जाताहै । ऐसा नहीं है कि यह कथित जादू भरी दवा आज ही खोज ली गयी हो लेकिन क्या करा जाए तमाम बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ इसका उत्पादन करके भारत पाकिस्तान बांग्लादेश जैसे विकासशील देशों में खपाने के लिए बाजार बनाए बैठी हैं इसलिए कहीं इतनी मेहनत करके जो बाजार बनाए गए हैं खो न जाएं इसलिए कुछ न कुछ तो इस प्रकार की उछलकूद तो करते रहना जरूरी हो ही जाता है जब हम यह जान लें कि किसी व्यक्ति में यदि कफ के कोप के कारण कोई व्याधि उत्पंन हो गयी है तो आप आयुर्वेद के निदान के अनुसार किसी भी तरीके से यह जान सकते हैं किकफ के साथ और कौन से दोष कुपित हैं और व्यक्ति-दोष-काल के अनुसार क्या-क्या आवरण हो सकते हैं जिससे कि क्या उपद्रव हो सकते हैं जिन्हें कि हम किन रोगों का नाम दे सकते हैं इसके लिए हमें विभिन्न पैथोलॉजिकल टैस्टों की श्रंखला को खड़ा करने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन यह तभी संभव हो सकेगा जबकि आयुर्वेद के निदान को भली प्रकार से जान लिया जाए। आज जबकि हर ओर आयुर्वेद और योग की दुंदुभि बजना प्रारंभ हो गई है तो न सिर्फ औषधियाँ अपितु निदान भी आयुर्वेद का ही हो तब ही रोगों का समूल नाश संभव है जबकि निदानऐलोपैथी का हो व उपचार आयुर्वेद का तो ऐसे में रोगी मात्र चूहे या खरगोश की तरह प्रायोगिक जंतु बन कर रह जाता है । अत: यदि आयुर्वेद के निदान का गहन अध्ययन चिकित्सक के पास है तो किसी रोग को समझने के लिए हमें किसी परीक्षण की आवश्यकता नहीं है जैसा कि भगवान चरक ने कहा है कि “”न ह्रस्ति खलु आयुर्वेदस्य पारम्वृत्स्नो ही लोको बुद्धिमतामाचार्य: शत्रुश्चा बुद्धिमतामतस्तस्माद् अमित्रस्यामि वाक्यम् प्रशस्यं,आयुष्यम्, धन्यं अनुगृहितव्यम्।”” इसका अर्थ है कि आयु संबंधी ज्ञान की कोई सीमा नहीं है ,सम्पूर्ण संसार बुद्धिमानों के लिए गुरू है और मूर्खों के लिए शत्रु है अत: जो वाक्य यशप्रद है आयुप्रद है और धन्य है उसे चाहे वह किसी शत्रु का भी क्यों ना हो ग्रहण कर लेना चाहिए । भगवान चरक ने यह भी कहा है कि “”यदी हास्ति तदेवास्ति यन्नेहास्ति न् तत्क्वचित्” अर्थात जो यहाँ कह दिया गया है वही अन्यत्र होगा जो यहाँ नहीं कहा है वह कहीं भी नहीं होगा । विद्वजनों आज मैं पुन: आपके समक्ष एकबार आयुर्वेद के उस गौरवशाली अतीत की बात को दोहराता हूँ जो कि भगवान चरक ने कहा था कि लाभकारी चिकित्सा के बस निम्न भेद ही हो सकते हैं। www.allayurvedic.org
  • 1 हेतु विपरीत औषधि
  • 2 हेतु विपरीत अन्न
  • 3 हेतु विपरीत विहार
  • 4 व्याधि विपरीत औषधि
  • 5 व्याधि विपरीत अन्न
  • 6 व्याधि विपरीत विहार
  • 7 हेतु व्याधि के विपरीत औषधि
  • 8 हेतु व्याधि के विपरीत अन्न
  • 9 हेतु व्याधि के विपरीत विहार
  • 10 हेतु के विपरीत औषधि तथा अन्न
  • 11 व्याधि के विपरीत औषधि तथा अन्न
  • 12 हेतु व्याधि के विपरीत औषधि तथा अन्न
  • 13 हेतु के विपरीत अन्न तथा विहार
  • 14 व्याधि के विपरीत अन्न तथा विहार
  • 15 हेतु व्याधि के विपरीत विहार तथा अन्न
  • 16 हेतु के विपरीत औषधि तथा विहार
  • 17 व्याधि के विपरीत औषधि तथा विहार
  • 18 व्याधि और हेतु के विपरीत औषधि तथा विहार
  • 19 हेतु के विपरीत औषधि अन्न तथा विहार
  • 20 व्याधि के विपरीत औषधि अन्न तथा विहार
  • 21 हेतु व्याधि के विपरीत औषधि अन्न तथा विहार
  • कदाचित पाठकजनों को यह सब पढ़ कर उबासी आने लगी होगी कि ये क्या बताया जा रहा है किंतु विद्वजनों यह है आयुर्वेद द्वारा बताया गया वह ज्ञान जोकि एक सीमारेखा बना देता है कि संसार की समस्त चिकित्सा पद्धतियों पर कि वे कुछ भी राग अलापें किंतु इससे आगे नहीं हो सकती हैं यदि ऐलोपैथी का कोई विद्वान चाहे तो इस विषय पर सादर शास्त्रार्थ के लिए आमंत्रित है जो कि आयुर्वेद को अभी भी ओझागिरी ही मानते हैं । मैंने यह इस लिए लिखा है कि लोग आयुर्वेद की महत्ता को समझ सकें व स्वीकार लें साथ ही साथ आपको ऐसे लोगों से भी सावधान करता हूँ जोकि मुर्दे के कफन में से भी अपना मुँह पोंछने का रूमाल निकालने के चक्कर में रहते हैं वे ये लोग हैं जोकि कौड़ी भर की आयुर्वेद की अक्ल भले न रखते हों किंतु हेल्पलाइन बना कर फोन से या मैग्जीन्स में लोगों की स्वास्थ्य समस्याएं सुलझाते रहते हैं या फिर पत्र-पत्रिकाओं में विज्ञापन शैली में ऐसे लेख लिखते हैं कि हमने तो एड्स के सैकड़ों मरीज ठीक करे हैं और ऐसे स्वनाम धन्य जनों से जब इनकी दवा की फार्मेकोलॉजी आदि की जानकारी मांगी जाए तो ये साफ कन्नी काट जाते हैं लेकिन दु:ख तो इस बात का कि मासिक पत्र-पत्रिकाओं के संपादक इस संबंध में दरकिनार रहते हैं कि आवश्यक नहीं है कि संपादक की लेखक के मतों या तर्कों के साथ सहमति हो । इस तरह के लोग रोगी से एक माह की दवा का दो हजार से दस हजार रूपया तक झटक लेते हैं इस तर्ज पर कि जितना गुड़ डालो उतना ही मीठा होगा और फिर कम से कम साल-छह माह तो दवा यथेष्ट परिणामों के लिए लेना ही होगा ऐसे में सोचिए कि यदि हजारों मरीजों में से कुछ सौ मरीजों ने ही बस एकबार ही इनकी दवा ली तो भी ये लोग लाखों की चाँदी काट लेते हैं और कानून के शिकंजे में ये दुष्ट इसलिए नहीं आ पाते क्योंकि मरीज तो अपनी समस्या से जूझ रहा होता है ऐसे में उसे या उसके परिवारीजनो को कहाँ होश रहता है कि वे कानूनी कबड्डी खेलें । ऐसे में पत्र-पत्रिकाओं के संपादको का नैतिक उत्तरदायित्त्व बनता है कि वे स्वयं पाठकों को सजग करें न कि ऐसे लेखकों को मात्र पत्रिका में जगह भरने के लिए स्थान दें । यदि आप ऐसे लेखों को ध्यान से पढ़ें तो आप खुद ही समझ जाएंगे कि जो लेखक बड़ी-बड़ी बातें कर रहा है उसने जीवन में कभी किसी एड्स के रोगी को कदाचित देखा तक नहीं है ,किसी प्रयोगशाला का मुँह भी देखा है या बस यूँ ही आयुर्वेद का गाना गाकर दवाएं बना रहा है । आदरणीय पाठकों मैं आपके समक्ष कुछ बातें और रखना चाहूँगा कि यह मात्र यौन संक्रामक रोग नहीं है लेकिन फिर भी हमारे देश और अन्य विकासशील देशों को इन बहुराष्ट्रीय कंपनियों को अपनी एंटी-रेट्रो वायरल दवाओं की प्रयोगशाला और कंडोम का बाजार तो बनाना ही था इसलिए यह प्रचार पूरी ताकत से करा गया है । कहा जाता है कि यह रोग आपको किसी कीटदंश या मच्छर के काटने से नहीं होता है तो मित्रों एक तर्क आपके सामने बिना इस संकोच के रख रहा हूँ कि आप कदाचित मूर्ख कहेंगे तो भी मैं ऐसा करने का दु:साहस करना मैं अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानता हूँ जैसा कि तमामोतमाम विज्ञान संबंधी लेखन करने वाले मेरे बंधु-भगिनी गण विवादों पड़ कर अपने लेखन पर प्रश्नचिन्ह लगने से बचने के लिए नहीं ही करते और कोई भी इन धूर्तों की धूर्तता का विरोध नहीं करता है यदि जानते भी हैं तो चुपचाप सह जाते हैं । मैं नहीं सहन कर सकता इसलिए विरोध कर रहा हूँ भले ही कुछ भी परिणाम हो । जो नशेड़ी समूह में एक ही सिरिंज का उपयोग करते हैं यदि उनमें से कोई एक भी एड्स का रोगी है तो शेष लोगों का तो भगवान ही मालिक है उन्हें एड्स रोगी होने से कोई नहीं बचा सकता है क्योंकि सिरिंज पर तो इनका कथित बृहृास्त्र भी नहीं चढ़ाया जा सकता है और यदि मैं इस विषय पर कहूँ कि सिरिंज का आकार तीन मिलीमीटर के आसपास कर दिया जाए और उस सिरिंज के पंख निकल आएं तो फिर यहाँ पर विज्ञान के नियम ही बदल जाते हैं ये लोग कहते हैं कि कथित वायरस मच्छर की तेज पाचन क्षमता का सामना नहीं कर पाता और खंडित हो जाता है किंतु इसी लॉबी के नामचीन टी.वी. चैनल “”डिस्कवरी”” के मच्छरों से संबंधित एक कार्यक्रम में कहा गया कि मच्छरों के काटने से एक करोड़ में से किसी एक आदमी को एड्स का संक्रमण होने की संभावना होती है तो इस हिसाब से हमारे देश की जनसंख्या के आधार पर अनुमानत: सौ से अधिक निर्दोष तो मात्र इसी तरह से संक्रमित हुए होंगे और न जाने कितनों को लैंगिक संबंधों से इन लोगों ने संक्रमित किया होगा । मेरे एक परिचित विद्वान चिकित्सक मित्र ने कहा कि मच्छर रक्त की इतनी कम मात्रा के संपर्क में आता है कि ये खतरा नगण्य रहता है किंतु उनके पास इस बात का कोई उत्तर नहीं है कि यह तथ्य मलेरिया,फाइलेरिया,चिकन गुनिया आदि-आदि पर क्यों लागू नहीं होता जबकि वहाँ भी संक्रमण विषाणुओं,परजीवियों आदि से ही होता है । क्या ये सारी बातें आपलोगों के गले से नीचे उतर पाती हैं या किंचित भी तर्कसंगत हैं। आज से कुछ समय पूर्व इनका “”निजी विज्ञान”” यह समझाते नहीं थक रहा था कि जिनकी रक्त की जाँच में रोगी दुर्भाग्य से एच.आई.वी. पॉजिटिव पाए गए हैं वे अभागे गर्भधारणा के बारे में तो सोचें भी नहीं किंतु अब इस खेमे से पूर्वनियोजित पाखंड के तहत इन लोगों ने सुगबुगाहट सी शुरू कर दी है और प्रचार भी करना प्रारंभ कर दिया है कि कोई जरूरी नहीं कि एच.आई. वी.पॉजिटिव/एड्स ग्रस्त दंपत्ति से उनकी संतान में भी संक्रमण हो क्योंकि इनकी विज्ञान संबंधी धारणा बदल गयी है ,नहीं ऐसा नहीं है कि कोई जादू भरी दवा खोज ली गयी हो जो कि ऐसा संभव करेगी। www.allayurvedic.org जाहिर सी बात है कि यह दवा हमारे जैसे जाहिलों के देश में तो खोजी ही नहीं जा सकती है और वह है ए.जेड टी.नाम की एक वो दवा जो कि वर्षों से विवाद में रही है अपने विषाक्त पश्चप्रभावों के कारण । मित्रों अब ये दुष्ट फिर वही करना चाहते हैं जो कि ये हमेशा करते आए हैं कि धीरे-धीरे माहौल बना कर एक दिन बहुत ही मँहगे दामों पर कोई दवा पेश कर दी जाएगी जोकि आपको पुन: स्वच्छंद जीवन जीने तथा मनचाहा भोग-विलास करने हेतु स्वतंत्रता प्रदान कर देगी लेकिन बस “”एक गोली रोजाना””,जैसे कि इन लोगों ने डायबिटीज,ब्लड प्रेशर,अस्थमा आदि के लिए कर लिया है फिर धीरे-धीरे विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुदान व सहायता से वह दवा सस्ते दामोंमें मिलने लगेगी और हमारे नेता- गण इसका श्रेय लेते हुए अपनी ही पीठ थपथपाते नहीं थकेंगे और बेचारगी भरी जनता इसी में खुश हो जाएगी कि चलो अमुक सरकार ने उक्त दवा सस्ते में उपलब्ध कराने का मार्ग बना दिया जबकि होता यह है कि हमारा देश उस दवा का हमेशा हमेशा का ग्राहक बन जाता है। आदरणीय जनों आयुर्वेद के अनुसार देह में जब भी कुछ कष्टप्रद होता है तो उसका अवश्यमेव एक उचित स्पष्टीकरण होता है न कि ऐलोपैथी की तरह जीवाणुओं, विषाणुओं या कीटाणुओं के सिर पर उस रोग के कारण का ठीकरा फोड़ दिया जाए इसलिए आदरणीय पाठकों अब आपके सामने लाया जाता है आयुर्वेद के निदान और उपचार का मंत्र जो कि इस आलेख का आशय है————————
  • यहाँ हम एकदम सरल शब्दों में कहें तो आयुर्वेद की जरा सी भी समझ रखने वाले लोग जानते हैं कि यदि कफ-पित्त-वात साम्यावस्था में हैं तो आप स्वस्थ हैं अन्यथा अस्वस्थ । अब आगे के लेख को आप मात्र मनोरंजन के लिए न पढ़ें अपितु यह जानें कि लेखक आपको इतने बड़े लेख में क्या समझाने का जतन कर रहा है अत: विशेष ध्यान दीजिए ,आयुर्वेद में वात के पाँच भेद कहे गए हैं जोकि क्रमश: 1. प्राण 2.उदान 3.समान 4.व्यान 5.अपान हैं जिनके कि निज स्थान ,कर्म व रोग हैं और इनमें ही प्रत्येक में अंतर्भावित हैं और पाँच भेद जो कि क्रमश: नाग, कूर्म, कृकल, देवदत्त तथा धनंजय हैं । चरक हों या शारंगधर सबने वात के अस्सी विकार बताए हैं किंतु साथ ही चरक सूत्रस्थान में यह भी स्पष्ट लिखा है कि सत्य तो यह है कि शरीर में जितने भी विकार होते हैं उन सबकी उत्पत्ति का कारण वात ही है क्योंकि कफ व पित्त को पंगु माना गया है और इन दोषों की गति वात से ही होती है ,रोग शाखा में हो या कोष्ठ में अथवा मर्म में ,किसी मार्ग में हुआ हो या सर्वांग में किंवा एकांग में ,ऊर्ध्व में हो या अध: में या फिर तिर्यक में ,पित्त से हो या कफ से अथवा पुरीषादि मल या विषम किंवा दूषित हुए रसादि धातुओं में से किसी के कारण हो — सबका चरम मूल तो वायु ही है। इसका कारण यह है कि वायु का एक प्रमुख कर्म है ——- “”समो मोक्षो गतिमताम् “”अर्थात जितने भी मल हैं उनको अपने अपने बहिमुर्ख छिद्र से बाहर निकालते रहकर उनका साम्य बनाए रखना । जब वायु कुपित होता है तो सम्यक संशोधन न होने से देह में उसकी वृद्धि किंवा ह्यास व प्रकोप होकर तज्जनित रोग होते हैं जैसे कि वायु कुपित हो और उसका रूक्ष गुण अधिक वृद्धि को प्राप्त हो तो पित्त प्रसेक में याकृत पित्त शुष्कता को प्राप्त होकर तीव्र शूल पैदा होता है जिसे कि आधुनिक निदान में Biliary colic कहते हैं । पुरीष की शुष्कता से इसी प्रकार का विबन्ध पैदा होता है । प्राणवह स्रोत में यदि कफ शुष्क हो जाए तो कास-श्वासादि उत्पन्न हो जाते हैं रूक्ष गुण स्रोतों में पैदा हो जाए तो उनकी स्निग्धता नष्ट हो जाती है व स्थिति स्थापकता न्यून होकर वे भंगुर हो जाती हैं और जरा सा भी दबाव सहन नहीं कर पाती हैं व टूट जाती हैं तथा तत्तत रोग होते हैं जिनका कि वायु के प्रकोप से कोई संबंध ही नहीं प्रतीत होता है । इसी प्रकार से पक्षाघात का कारण मस्तिष्क की केशिकाओं का रक्त के वेगाधिक्य के कारण टूट जाना कहा जाता है किंतु इसका मूल कारण तो वात कोप से उत्पंन भंगुरता ही है । इन कथनों का आशय प्रबुद्ध पाठकों को यह बताना है कि यदि बीमारी का मूल कारण समझ लें तो फिर उसे जय कर पाना आसान हो जाता है किंतु यदि हमें कारण का ही पता नहीं है तो फिर कैसा उपचार और कैसा स्वास्थ्य? एच.आई.वी. पॉजिटिव रोगियों का गहन नैदानिक परीक्षण आयुर्वेद के अनुसार करा जाए व यह जाना जाए कि मूलत: वात की क्या स्थिति है क्योंकि मेरे पास आज तक एच.आई.वी. पॉजिटिव जितने भी मरीज आए है उनमें किन्हीं दो रोगियों में मैंने वात की समान वैकृत अवस्था नहीं पायी है । आधुनिक एलोपैथिक निदान के पास तो वायरस के संक्रमण होने पर भिन्न-भिन्न रोगियों में भिन्न-भिन्न विकार उपजने का बस एक ही रटा-रटाया सा उत्तर है कि चूँकि इम्यून सिस्टम प्रभावित हो चुका है तो फिर कोई भी बीमारी हो सकती है किंतु यह निदान ही जब भ्रामक है तो फिर उपचार का तो भगवान ही मालिक है जबकि भीतर ही भीतर इस मिथ्या धारणा को फैलाने वाले तो इस तथ्य को समझते ही हैं बस उन्हें तो इंतजार है समय का जबकि वे अपने इस नाटक का अंतिम दृश्य प्रस्तुत करेंगे एड्स की सफल दवा के प्रस्तुतीकरण का,आप यकीन मानिए कि यह दवा कोई बहुराष्ट्रीय कंपनी ही लाएगी क्योंकि जन सामान्य में तो एक ऐसी दुष्ट धारणा रोपित कर दी गयी है कि भारत के सभी औषधि वैज्ञानिक निरे गधे ही हैं और इन सभी बातों का श्रेय सीधा-सीधा जाता है बिल गेट्स जैसे धनकुबेरों द्वारा बनायी गयी संस्थाओं को जिनके लिए धन के अतिरिक्त जीवन में कुछ और है ही नहीं तथा यदि ये दान भी देते हैं तो इस बात की योजना बना कर कि इस दान के एवज में उन्हें क्या अधिक लाभप्रद मिलने वाला है । मित्रों इन धन के भूखे पिशाचों के लिए मृत्यु का विषय भी व्यापार से परे नहीं है जिसके लिए सारे संसार में चलने वाले शोधों को ये प्रोत्साहन देने के नाम पर ये जानते रहते हैं कि इनकी योजना के संबंधमें लोग क्या कर रहे हैं क्या इनके विरूद्ध चल रहा है और क्या इनके पक्ष में है और हमारे यहाँ के लोग यही सोच कर प्रसन्न होते रहते हैं कि भगवान ने इन फिरंगियों को सद्बुद्धि दे दी है इसीलिए ये बीमारियों के नाश के लिए विश्वस्तरीय कार्यक्रम चला रहे हैं । आदरणीय पाठकों मैं आपको सचेत करने के लिए कलम ही घसीट-घसीट कर रह गया और जैसा कि मैंने पहले हीकहा था कि इनका “”एक गोली रोजाना “”इस नाटक का अंत होगा तो लीजिए वह हो ही गया और इन्होंने “कॉमर्शियल सेक्स वर्कर्स “और “पुरूष-पुरूष से गुदा-मैथुन ” करने वाले लोगों के लिए खतरे से बाहर बनाए रखने की गोली बन भी गयी जिसका नाम है Tenofovir ; यह गोली एक रोज लेने से कुकर्म करने वाले लोगों को एड्स का खतरा नगण्य हो जाएगा बस अब क्या है हमारी सभ्यता के नाश की इनकी जो योजना है वह चरणबद्ध तरीके से कामयाब होती जा रही है और लेखक जैसे मुट्ठी भर लोगों की आवाज नक्कारखाने में तूती की आवाज सिद्ध हो रही है। www.allayurvedic.org अब तो दूरदर्शन पर भी नियमित रूप से ही जिस प्रकार विभिन्न बीमारियों से बचाव के विज्ञापनी प्रचार आते रहे हैं उनमें एड्स का नाम भी शामिल हो गया है । पहले इस लॉबी ने अपने एक हथियार काँडोम को परिवार नियोजन के उपाय के रूप में हमारे सामने रखा और हमने इसे खुशी से स्वीकार लिया क्योंकि हमारे यहाँ रखा और हमने इसे खुशी से स्वीकार लिया क्योंकि हमारे यहाँ का दुर्भाग्य है कि हम सदा से इतने भोले रहे हैं कि हम छद्मरूप में आए किसी को नहीं पहचान पाए हैं जबकि इतिहास गवाह है कि इस लॉबी के पूर्वज अंग्रेज जब ईस्ट इंडिया कंपनी लेकर व्यापारी के रूप में हमारे देश में घुसे और शासक बन बैठे ठीक वही अब भी हुआ कि इस लॉबी ने काँडोम को परिवार नियोजन के उपाय के रूप में हमारे सामने लाया और अब वह सही रूप में आ गया है जिसे एड्स से बचाव का उपाय कहकर प्रचारित करा जा रहा है यानि कि आप कुछ भी कुकर्म स्वच्छंद रूप से करें किंतु यदि आप काँडोम का प्रयोग करते हैं तो आप एड्स से बचे रहेंगे । इस प्रकार रबर के इस गुब्बारे से अरबों-खरबों रूपयों का व्यापार कर डाला इन लोगों ने जिसमें कि हमारे नेतागण भी मिट्टी के माधो बन कर शामिल हो जाते हैं। अब तो वह समय जल्दी ही आने वाला है कि जब यह लॉबी हमारी सरकारों को समझाने में कामयाब हो जाएगी कि हर गर्भवती का परीक्षण करा जाए ताकि एड्स का उन्मूलन करा जा सके और इसके लिए प्रतिवर्ष लगा करेंगी एड्स के परीक्षण हेतु इस लॉबी द्वारा उत्पादित अरबों रूपयों की मोटी रकम की “”टेस्ट किट्स””,जिनकी सरकारी खरीद में नेता और बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ दोनो मिल कर चाँदी काटेंगे और बढ़ती मंहगाई और टैक्सों के बोझ से पिसेगी आम जनता। पाठकों एच.आई.वी. पॉजिटिव होने से लेकर मृत्यु तक का सफर तय करने में रोगी अपनी निजप्रकृति के अनुसार विकृत वात के विभिन्न चरणों से गुजरता हुआ अंतत: मृत्यु को प्राप्त होता है । वस्तुत: वात आदि दोषों के प्रकोप के कारणों का उल्लेख इस लेख की विषय वस्तु नहीं है अत: उक्त विषय की गहनता को पाठकजन जानना चाहें तो आयुर्वेद की पदार्थ विज्ञान, क्रिया-शारीर, शरीर क्रिया विज्ञान के गृन्थों का अध्ययन करें या किसी वैद्य से सम्पर्क करें ।वात के भिन्न स्थानों पर जैसे आमाशय,पक्वाशय,ज्ञानेन्द्रियाँ,कोष्ठ,गुद,सर्वांग,त्वचा,माँस,मेद,रक्त,अस्थि मज्जा,शुक्र,स्नायु,सिरा व संधि मे कुपित होने पर अनेकानेक रोग होते हैं और इस कोप का कारण भिन्न धातुओं के क्षय किंवा इनमें से किसी के द्वारा उसके मार्ग का आवृत होना है,पंचविध वायु भी एक-दूसरे को आवृत करते हैं व अतिकष्टकारी रोगों को पैदा करते हैं । जिस प्रकार से विभिन्न धातुएं वायुओं को आवृत करती हैं उसी प्रकार से पंचविध वायुओं के भी परस्पर आवरण होते हैं । ये संख्या में बीस होते हैं – प्राणावृत व्यान, व्यानावृत प्राण ,प्राणावृत समान , समानावृत अपान ,प्राणावृत उदान, उदानावृत प्राण, उदानावृत अपान , अपानावृत उदान , व्यानावृत अपान, अपानावृत व्यान ,समानावृत व्यान ,उदानावृत व्यान तथा इसी प्रकार अन्यान्य भी समझने चाहिए। यदि इनमें से कथित एड्स को हम समझें तो आयुर्वेद के अनुसार उदान वायु से प्राण वायु के आवृत होने पर जो कुछ कहा है वही है कथित एच.आई.वी. पॉजिटिव का जानलेवा रूप —

“”कर्मोजोबलवर्णानां नाशो मृत्युरथापि वा। उदानेनावृते प्राणे ।। च0चि028/209

  • अर्थात प्राण वायु के उदान वायु से आवृत होने पर कर्म, ओज, बल व वर्ण का नाश अथवा मृत्यु–ये लक्षण होते हैं आज तक यह कहने का साहस कदाचित ही कोई जुटा सका हो कि वह कह सके कि वात का प्रकोप भी इतना भयानक हो सकता है कि देह की रोग प्रतिरोध क्षमता को नष्ट कर दे और रोगी को काल-कवलित ही करा दे। अत: चिकित्सक मित्रों से स्पष्टत: कहता हूँ कि यदि एड्स के उपचार में हाथ डाल रहे हैं तो सही उपाय यह है कि पहले रोग का समुचित निदान करें तत्पश्चात उपचार करें । आवरण-वात वात व्याधियों की एक विशिष्ट सी अवस्था है अत: आवृत और आवरणकर्ता दोनों का ध्यान रख कर चिकित्सा करी जाए । यहाँ कहा गया समस्त विवरण चरक संहिता में अत्यंत गहनता से बताया है जोकि कहे गए आवरणों के सूक्ष्मेक्ष्ण भेदन के लिए उपयोगी है। आवरण का मूल तो वायु ही है अत: चिकित्सा वायु की करनी चाहिए किंतु उस तक जाने के लिए पहले उस वायु के पर चढ़े आवरण का भेदन करना होता है अन्यथा सब किया कराया व्यर्थ हो जाता है । आवृत वात मे आवरण की चिकित्सा प्रथम तथा मूल हेतु वायु की चिकित्सा बाद में करी जाती है जिसके लिए वातज व्याधियों की चिकित्सा के सामान्य सिद्धांत,उपक्रम तथा आहार-विहार के साथ विविध औषध उपयोगी हैं ।एड्स का उपचार करने के लिए इन सभी तथ्यों का ध्यान रखना परमावश्यक है ,उदानावृत प्राण के उपचार के लिए कहा गया है कि शीतल जल से परिषेक ,आश्वासन ,विश्राम एवं संतर्पण-कारक लघु द्रव्यों विशेषकर फलों का प्रयोग करा जाना चाहिए । यह ध्यान देना आवश्यक है कि पाठक यह दुराग्रह त्यागें कि लेखक ने अभी तक दवाओं का तो नाम तक नहीं लिखा क्योंकि आयुर्वेद में उपचार व्यक्ति ,देश तथा काल के अनुसार ही करी जाती है । विद्वजनों कदाचित अब तक तो आप लोगों को पता भी चला होगा कि लेखक इस पूरे लेख में बहुराष्ट्रीय कंपनियों की जिस साजिश की चेतावनी दे रहा था उस नाटक का पटाक्षेप सिपला नामक कंपनी ने कर दिया और बताया गया है कि Tenofovir ,Emtricitabine और Efavirenz नाम के तीन अचूक औषध घटकों से तैयार करी गयी खुराक की बस एक गोली रोजाना लेना होगा यानि कि आप बन गये जिंदगी भर के ग्राहक,जैसे कि मधुमेह ,रक्तचाप ,अस्थमा आदि में होता रहा है । बताया जा रहा है कि पहले पहल इस औषधोपचार का खर्च तकरीबन 52000 हजार रू0प्रति माह आता था किंतु अब जबसे हमारी प्यारी कंपनी सिपला ने इसे बनाना शुरू करा है तबसे इसका खर्च मात्र 5800 रू0प्रति माह आता है तो अब आप ही अंदाज़ लगा लीजिए कि यदि जान बचाना है तो 5800 रू0प्रति माह तो दरिद्र से दरिद्र व्यक्ति खर्च करने को तैयार हो ही जाएगा और सिपला की तिजोरी भरने के लिए आजीवन ग्राहक मिल जाता है ,बहुत संभव है कि कुछेक गैरसरकारी संगठन इन दवाओं को कम कीमत या मुफ्त में भी उपलब्ध कराने लगें किंतु उनका अर्थशास्त्र अलग ही होता है क्योंकि वे तो धनकुबेरों या सरकारी योजनाओं से पैसा चूसनें की बंदूक मरणासन्न रोगियों के कंधे पर रख कर चलाते हैं इसलिए वे रोगी नहीं रोग का पोषण करतें हैं कि यदि रोग का उन्मूलन हो गया तो उन्हें पैसा कहाँ से मिलेगा। www.allayurvedic.org अब आप यह तो जान लें कि सिपला कंपनी की जादुई दवा करती क्या है ,इस दवा की वक़ालत करने वाले अब एच.आई.वी. के पॉजिटिव या निगेटिव होने की बात ही नहीं करते बल्कि देह की जीवनी शक्ति बढ़ाने की बात करते हैं जिसको वे सी.डी.4/सी.डी.8 की गणना करके अपने द्वारा ही तय करे नियमों से रोगी को बताते रहते हैं कि जीवन कितना शेष है कदाचित इन विज्ञान कलंकों से तो सड़क पर तोता लेकर बैठने वाला ज्योतिषी आयु के विषय में अधिक सफल भविष्यवाणी कर सकता होगा । हमारी सरकारी मशीनरी को तो देश की नामालुम किस प्रगति की व्यस्तता रहती है कि उसके पास इतना भी समय नहीं कि वह इस बात पर ध्यान दे कि जब हर छोटे बड़े समाचार पत्र में लोग विज्ञापन देकर इलाज का दावा कर रहें हैं तो उन पर कार्रवाई करे या उन्हें स्वयं को सिद्ध करने का अवसर दे क्योंकि शायद भय है कि यदि कहीं इन फटीचर आयुर्वेद या यूनानी वालों ने रोगी को ठीक कर दिया तो बेचारी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को देश को चूसने का मौका हाथ से निकल जाएगा जबकि आप सब जान लीजिए कि मुंबई के एक यूनानी औषधिओं के शोध संस्थान ने इस दुष्ट रोग से निपटने के लिए दवाओं का एक पैकेज तैयार करा है जिसके लिए उक्त संस्था को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा हकीम अज़मल खान पुरूस्कार से सम्मानित भी करा गया है और वह संस्था सीना ठोंक कर इस शोध का विज्ञापनों से प्रचार कर रही है किंतु हमारे देश की सरकार को उससे क्या लेना-देना क्योंकि वह नेताओं के लिए कोई सोने का अंडा देने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी नहीं है । अब मैं पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए यूनानी और आयुर्वेद के महासागर से निकाल कर लाया औषधीय उपाय सामने रखता हूँ ताकि आप यदि चाहें तो किसी नजदीकी विश्वसनीय हकीम साहब या वैद्य जी से इस दवा को रोगी के लिए बनवा सकें और एड्स का हौव्वा दिखा कर हम भारतीयों को जो बहुराष्ट्रीय कंपनियों की साजिश है उस पर आप थप्पड़ जड़ सकें और भारतीयता के गौरव को महसूस कर सकें । इस औषधि समूह को इस प्रकार बनवाएं ————

प्रथम :- 1 ज़ाफरान …………….. 15 मिलीग्राम
2 सालब मिश्री…………. 90 मिलीग्राम
3 पिप्पली(लेंडी पीपर)…. 90 मिलीग्राम
4 हरमल ………………. 75 मिलीग्राम
5 काली मिर्च …………. 70 मिलीग्राम
6 असगंध ……………… 60 मिलीग्राम
7 बला …………………. 50 मिलीग्राम
8 मोती भस्म ………….. 50 मिलीग्राम

  • इन सभी औषधियों को भली प्रकार से खरल करलें ,जितना अधिक खरल करा जाएगा दवा उतनी अधिकाधिक प्रभावशाली होती जाएगी क्योंकि आयुर्वेद का सूत्र है “मर्दनम् गुण वर्धनम्’ । इस अनुपात में तैयार करी दवा को बड़े आकार के खाली कैप्सूलों में भर लें जोकि 150-200 रू0 प्रति हजार के हिसाब से मिल जाते हैं । www.allayurvedic.org जैसे यह प्रथम औषधि बनी है इसी प्रकार से कुल पाँच औषधियों को तैयार करना है जोकि रोगी के लिए वरदान सिद्ध होंगी तो अब आपको बताता हूँ कि अगली औषधियों को किन-किन पदार्थों से बनाना है —-

द्वितीय :- 1 रूमी मस्तगी …………….. 90 मिलीग्राम
2 इंद्र जौ ……………………. 90 मिलीग्राम
3 आंवला …………………… 70 मिलीग्राम
4 जरवन्द …………………… 70 मिलीग्राम
5 जन्जाबील…………………. 70 मिलीग्राम
6 गुलपिस्ता ………………… 60 मिलीग्राम
7 गुलअनार ………………… 50 मिलीग्राम
तृतीय :- 1 संदल …………………….. 30 मिलीग्राम
2 चोबचीनी ………………….. 90 मिलीग्राम
3 कबाबचीनी ………………… 90 मिलीग्राम
4 चिरायता शिरीन ………….. 90 मिलीग्राम
5 गावजुबांन …………………. 70 मिलीग्राम
6 बहमन सुर्ख ……………….. 70 मिलीग्राम
7 इस्तेखुद्दूस …………………. 60 मिलीग्राम
चतुर्थ :- 1 जदवार ……………………. 60 मिलीग्राम
2 इसबगोल …………………. 90 मिलीग्राम
3 बथुवा ……………………. 70 मिलीग्राम
4 अफसंतीन ………………… 70 मिलीग्राम
5 जरवन्द …………………… 60 मिलीग्राम
6 अर्जुन …………………….. 60 मिलीग्राम
7 दालचीनी ………………… 60 मिलीग्राम
पंचम :- 1 चिरायता शिरीन ………… 90 मिलीग्राम
2 कमलगट्टा ……………… 90 मिलीग्राम
3 बकायन ………………….. 90 मिलीग्राम
4 मजीठ ……………………. 60 मिलीग्राम
5 बालछड़ ………………….. 60 मिलीग्राम
6 बथुवा ……………………. 60 मिलीग्राम
7 दारूहलद ………………… 50 मिलीग्राम

  1. प्रिय पाठकों इन पाँचों औषधियों को तैयार कर किस प्रकार से रोगी को देना है अब यह जान लीजिए ,वयस्कों को इन कैप्सूलों को दो-दो और बच्चों को एक-एक देना है यदि उम्र छह वर्ष से कम है तो आधा कैप्सूल शहद से देना है ।
  2. सुबह सात बजे प्रथम कैप्सूल हल्दी के एक चम्मच चूर्ण मिले उबले गाय के दूध के साथ नाश्ते के बाद दें तथा संग में 5 से 11 बादाम रात को भिगो कर रखे हुए खाने को दें ।
  3. दोपहर बारह बजे द्वितीय कैप्सूल गर्म जल से भोजन के बाद दें व 2 से 5 अखरोट खिलाएं ।
  4. शाम पाँच बजे तृतीय कैप्सूल चाय के बाद गाय के दूध के साथ दें व 2 से 5 सूखे अंजीर खिलाएं ।
  5. रात आठ बजे चतुर्थ कैप्सूल भोजन के बाद गर्म जल से दें 2 से 5 खजूर खिलाएं ।
  6. देर रात ग्यारह बजे पंचम कैप्सूल सोते समय गर्म जल से दें । www.allayurvedic.org
  • अब चूँकि यदि रोगी को अनेकानेक उपद्रव हो रहे हों तो उनका भी ध्यान रखें ,दस्त या जुलाब होने पर दूध ,चाय व मेवे बंद करें व नींबू मिली काली चाय दें ,पाँच ग्राम पिस्ता दिन भर में तीन बार खिला दें तथा हाथ से निकाला अनार का रस व एक चम्मच शहद तथा पाँच ग्राम इसबगोल मिला कर दिन में दो बार दें । यदि रोगी का जी मिचलाता हो या उल्टी हो तो उसे एक चम्मच जायफल या ग्यारह हरी इलायची का अर्धांश काढ़ा यानि कि एक कप जल को उबल कर आधा रह जाने पर बना हुआ काढ़ा आधा कप अनार के रस से बनें मिश्रण के सिरप के साथ पंद्रह-पंद्रह मिनट में एक-एक चम्मच दें जो कि ऊपर बताया है । सर्दी व खांसी में एक किलो अच्छी अदरक का निकाला हुआ रस पचास ग्राम लेंडी पीपर के चूर्ण के संग उबाल लें भली प्रकार उबाल आ जाने पर उतार कर सौ ग्राम शुद्ध शहद मिला लें व भोजन के बाद तीन बार एक-एक चम्मच दें । यदि रोगी तपेदिक (टी.बी.) या किसी अन्य मौसमी बीमारी से पीड़ित है तो नि:संकोच होकर आयुर्वेद का संबंधित उपचार साथ में दे सकते हैं । सामान्य तौर पर देखा गया है कि रोगी को कफ का प्रकोप भयंकर रूप से हो जाता है तब चिकित्सक तपेदिक के उपचार में उलझ कर रह जाते हैं और शनै:-शनै: रोगी मृत्योन्मुखी हो जाता है अत: यह परम आवश्यक हो जाता है कि अत्यंत ही सावधानी से इस दोष का निदान करते हुए अड़ुलसा(वासा) तथा तुलसी आदि के योगों से कफ को नियंत्रित करें व उपचार करके यश प्राप्त करते हुए रोगी को लाभ प्रदान करें ताकि आयुर्वेद का मान बना रहे और प्राणघातक व अत्यंत हानिकारक सिद्ध हो चुकी अंग्रेजी दवाओं के चंगुल से देश को मुक्त कराया जा सके। www.allayurvedic.org इन सभी बातों के संग यह भी जान लीजिए कि देश में ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो कि आयुर्वेद के औषधीय पक्ष का भयंकर रूप से व्यवसायीकरण कर चुके हैं और जरा भी पीछे नहीं हटते इस बात से कि इस मार्ग पर पुण्य भी कमाया जा सकता है । इस रास्ते के एक सज्जन हैं टी.ए.मजीद जिनके इम्यूनो-क्यू आर नाम के सिरप की 750 मिली. की एक बॉटल की कीमत वे 1100 रूपए वसूलते हैं ,इनकी फार्मेसी का नाम है फेयर फार्मा,एर्नाकुलम कोचीन । अब जरा यह जान लीजिए कि 1100 रूपए खर्च करके रोगी को कितने दिनों की दवा मिलती है ,दवा की मात्रा 15मिली.दिन में चार बार है यानि कि पूरी बॉटल चलेगी मात्र साढ़े बारह दिन पूरे पंद्रह दिन भी नहीं और उसी दवा के साथ दिया जाता है इयाज्म -क्यू आर नामक कैप्सूल जो कि 100 कैप्सूल की पैकिंग है और कीमत है 200 रूपए व मात्रा है दो-दो कैप्सूल दिन में चार बार यानि कि ये चलेगा वही साढ़े बारह दिन ,अब आप स्वयं ही सोचिए कि 1300 रूपए की दवा तेरह दिन भी नहीं चलती किंतु रोगी मृत्यु के भय से इतना आतंकित रहता है कि इतनी मंहगी दवा को दस साल भी लेने को तैयार हो जाता है और इसी के साथ चलता रहता है इन लोगों का मौत के भय का व्यापार । हाल ही में लेखक के सम्पर्क में आए एक यूनानी हक़ीमसाहब ने बताया कि उनके धर्मगृन्थों में एक हदीस है जिसके अनुसार कलौंजी के बारे में इस्लाम के प्रवर्तक हुजूरश्री मुहम्मद साहब ने कहा है कि कलौंजी में हर रोग दूर करने की क्षमता है तो इस तथ्य पर विश्वास करते हुए हकीम साहब ने एक गरीब एड्स के रोगी को रोज सुबह-शाम पच्चीस ग्राम कलौंजी मिश्री के साथ खिलाया तो वह रोगी आश्चर्यजनक रूप से स्वस्थ हो गया एवं उसका परिणाम भी परीक्षण कराने पर निगेटिव आया किंतु न तो लोग इन बातों पर यकीन करते हैं और न ही इनको आजमाते हैं क्योंकि बहुराष्ट्रीय कंपनियों का प्रचार इतना बड़ा है कि हमें हमारा धर्म और मज़हब भी उसके आगे छोटा प्रतीत होता है और हमारा विश्वास प्रचार पर ही अधिक होता है न कि हमारे प्राचीन गृन्थों और मज़हबी किताबों पर,किंतु फिर भी लेखक सतत प्रयत्नशील रहेगा।