• सबसे बुरा दर्द और परेशान करने वाला दर्द दांत के दर्द माना जाता है जो की बर्दाश्त से बाहर होता है यह दर्द आपकी मनोदशा को ख़राब कर देता है इसकी वजह से आप कुछ भी खा पी नहीं सकते दांत के दर्द के कई कारण हो सकते है जैसे
  1. मसूढ़ों की बीमारिया
  2. दंत संक्रमण
  3. दंत पर चोट
  4. टुटा हुआ दंत
  5. दंत निकलना
  6. गलत भराई
  • अगर आपको दांत में दर्द है तो आपको तुरंत दंत चकित्स्क को दिखाना चाहिए ताकि वह आपका सही इलाज कर सके लेकिन दांत के दर्द कभी भी हो सकता है कई बार दांत के दर्द गलत समय पर उतपन्न होता है जैसे कई रात को इस सूरत में हम दंत चकित्स्क के पास जाकर भी इलाज नहीं करा सकते है दर्द भी इतना परेशान करने वाला होता है की जिस की वजह से हम सुबह का इंतजार भी नहीं कर सकते है इस तरह की स्थिति में आपको पता होना चाहिए की किस तरह घर में बैठे ही आप कुछ ही सेकंड्स में इससे छुटकारा पा सकते है। www.allayurvedic.org

➡ औषधि तैयार करने के लिए सामग्री :

  1. 1/2 चम्मच लौंग का  पाउडर
  2. 1/2 चम्मच नारियल तेल
  • लौंग में eugenol होता है जो के analgesic के प्रभाव देता है और नारियल तेल एंटीबैक्टीरियल होता है जो दांतों के बैक्टीरिया को खत्म कर देता है जो की दर्द के मुख्य कारण है

➡ औषधि तैयार करने की विधि :

  • बताई गई सामग्री को एक साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करने के बाद ड्रॉपर या टूथब्रश की सहायता से दर्द ग्र्स्त जगह पर दिन में तीन बार लगाने से राहत मिलती है।