जीभ का सूखपन : 

जीभ हमारे शरीर का अहम् हिस्सा होती है। यदि जीभ स्वस्थ ना हो तो सेहत के लिए यह हानिकारक हो सकता है। जीभ हे है जो हमे स्वाद का अहसास करती है।

अक्सर जीभ पर सूखापन महसूस होना डिहाइड्रेशन व सलाइवरी ग्लैंड के डिस्ऑर्डर के कारण होता है. यदि आपको जीभ पर सूखापन या खींचाव में से कोई भी लक्षण महसूस हो, तो डॉक्टर से तत्काल संपर्क करें. सही समय पर लक्षणों के पकड़े जाने पर इसका उपचार कर कई स्वास्थ्य समस्याओं को होने से रोका जा सकता है या दूर किया सकता है।

जीभ में चम्मच लगाकर बीमारी का पता लगाएं :

आमतौर पर चम्मच को खाना बनाने या खाना खाने में यूज किया जाता है। लेकिन अगर इसका एक खास तरीके से यूज किया जाए तो इससे हम कई तरह की बीमारियों का पता लगा सकते हैं। हम यहां आपको एक ऐसी खास ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसमें चम्मच के जरिए एक मिनट में कई तरह की बीमारियों का पता किया जा सकता है।

बता दें यूनिवर्सिटी ऑफ टोरोनटो की असिस्टेंट प्रोफेसर और ब्रॉडकास्ट मेडिकल जर्नलिस्ट डॉ. जोलीन हूबर की रिसर्चमें यह बात सामने आई है। इसमें डॉ. हूबर ने चम्मच को जीभ पर लगाकर हेल्थ स्टेटस चेक करने के तरीके को करके भी दिखाया है।

बता दें यूनिवर्सिटी ऑफ टोरोनटो की असिस्टेंट प्रोफेसर और ब्रॉडकास्ट मेडिकल जर्नलिस्ट डॉ. जोलीन हूबर की रिसर्चमें यह बात सामने आई है। इसमें डॉ. हूबर ने चम्मच को जीभ पर लगाकर हेल्थ स्टेटस चेक करने के तरीके को करके भी दिखाया है।

यह है पूरा तरीका : 

1. चम्मच के उभरे भाग को चीभ पर धीरे-धीरे तब तक रगड़ें जब तक इस पर लार न लग जाए।

2. इसके बाद इसे किसी साफ पॉलिथिन पैकेट में पैक कर दें।

3. अब इसे लाइट के पास एक मिनट के लिए रख दें।

4. एक मिनट बाद अगर इससे मीठी गंध आ रही है तो आपको डायबिटीज हो सकती है।

5. अगर चम्मच पर पीली परत चढ़ जाती है तो यह थाइरॉयड का संकेत हो सकता है।

6. अगर चम्मच पर बैंगनी परत चढ़ जाती है तो यह खराब ब्लड सर्कुलेशन या बॉडी में खराब कोलेस्ट्रॉल जमा होने का संकेत हो सकता है।

7. अगर चम्मच पर सफेद कलर की परत चढ़ जाती है तो यह बॉडी में इन्फेक्शन होने का संकेत हो सकता है।

8. अगर चम्मच पर नारंगी रंग की परत जमा हो जाती है तो यह किडनी से जुड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है।