• आज के फैशन के दौर में ऐसा अक्सर देखने को मूइता है कि आज कल लड़किया छोटे छोटे कान के झुमके पहनने की बजाय बड़े साइज के और लटकने वाले इयररिंग पहनना ज्यादा पसंद करती है ये इनकी खूबसूरती को भी बढ़ता है और देखने में भी फैशनेबल लगता है|
  • हालांकि आज कल लड़कियों के इलावा लड़के भी कान में कुछ न कुछ पहनने का शौंक रखते है बड़े यार रिंग्स पहनना तो आज कल का जैसे फैशन बन चुका है| लेकिन आपको ये भी बता दे की बड़े यार रिंग्स पहनने से आपके कान के छेद काफी बदेहो सकते है बरहलाल बड़े इयररिंग पहनने से कान में पियर्सिंग वाली जगह यानि जहाँ इयररिंग पहने जाते है, वो छेद काफी बड़ा हो जाता है. इसके साथ ही वहां अधिक खिंचाव पड़ने का खतरा भी बढ़ जाता है ऐसे में अगर इसकी तरफ ज्यादा ध्यान न दिया जाए तो कभी कभी ये फट भी सकते है| इसलिए अगर आपके भी कान के छेद बड़े हो गए है और आप भी इस समस्या से निजात पाना चाहती है, तो आज हम आपके लिए एक आसान सा सरल उपाय लाये है।
  • आज हम आपको जो उपाय बताने जे रहे है इसके इस्तेमाल से आप के बढे हुए छेद कम हो जायेंगे और जिसके इस्तेमाल से आपके कान के छेद ज्यादा बड़े नहीं होंगे| तो चलिए अब हम आपको बताते है कि आप कान के छेद बड़े होने से कैसे बचा सकती है| कान के छेद को बंद करने के लिए आप अपने घर में इस्तेमाल होने वाले टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती है। जी हां कोलगेट या फिर कोई दूसरा सफेद टूथपेस्ट का इस्तेमाल करके आसानी से छेदों को बंद कर सकते है। आइये जानते है कैसे करना है इसका इस्तेमाल|

ऐसे करे टूथपेस्ट का उपाय :

  • इसमें सबसे पहले कानो के नीचे टेप लगा ले, ताकि यदि आप कोई चीज लगाए तो वो हट न पाए फिर छेद वाली जगह में टूथपेस्ट भर दे और कान को चारो तरफ से अच्छी तरह से साफ़ कर ले गौरतलब है कि आपको इस टूथपेस्ट को रात भर ऐसे ही लगा रहने देना है और फिर सुबह उठ कर इसे नार्मल पानी से धो ले|
  • गौरतलब है कि पानी से धोने के बाद इस पर कोई लोशन जरूर लगा ले वो इसलिए क्यूकि टूथपेस्ट लगाने के बाद आपकी स्किन ड्राई हो जायेगी. ऐसे में लोशन लगाने से आपको राहत मिलेगी. बता दे कि इस विधि को आपको रोज करना है| इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखना है कि कान में तब तक कोई इयररिंग न पहने, जब तक आपके कान के छेद का आकार आपके अनुसार न हो जाए।

कृपया इन बातों का ध्यान रखे :

  1. सबसे पहले तो हम आपको बता दे कि अगर आप झुमके पहनती है तो इसके लिए कोई न कोई सपोर्ट जरूर ले|
  2. गौरतलब है कि कपडे पहनते समय लम्बे या भारी इयररिंग उतार दे|
  3. इसके इलावा कभी भी ज्यादा देर तक टकने वाले इयररिंग न पहने, क्यूकि इससे भी कान का छेद बड़ा हो सकता है|
  4. गौरतलब है कि यदि आपने कान की उस जगह की सर्जरी करवाई को तो कम से कम छह महीने तक कान में दोबारा छेद या पियर्सिंग न करवाए|

कान की गंदगी के लिए :

  • कान हमारे शरीर का एक बेहद संवेदनशील अंग है। इसके साथ कुछ भी ऐसा न करें कि आपको लेने के देने पड़ जाएं। कान में मैल जम जाना या खोंट हो जाना एक सामान्य बात है। इसे ईयर वैक्स के नाम से भी जाना जाता है। यह सच है कि कई घरेलू उपायों से सावधानी बरतते हुए खोंट को साफ किया जा सकता है लेकिन इस काम को एहतियात के साथ करना अनिवार्य है।
  • अगर खोंट बहुत कड़ी होकर जम गई हो तो बेहतर है कि इसे निकलवाने आप डॉक्टर के पास ही जाएं। कान को लेकर किसी भी तरह का जोखिम उठाना भारी पड़ सकता है। कान की खोंट को cerumen के नाम से भी जाना जाता है। यह जेल जैसा ल्यूब्रिकेंट होता है जो डेड सेल्स से बना होता है। इसके अलावा इसमें फैट और सूक्ष्म बाल भी मिले होते हैं।
  • हालांकि ईयर वैक्स कानों की सुरक्षा के लिए होते हैं लेकिन जब यह बहुत ज्यादा जमा हो जाता है कि तो सुनाई देना कम हो जाता है। कई बार इसकी वजह से कान दर्द और संक्रमण का भी खतरा हो जाता है. यह ईयरड्रम को भी ब्लॉक कर देता है।
  • ईयरफोन जैसे उपकरणों का इस्तेमाल करने और बार-बार ईयर-बड का इस्तेमाल करने से कानों में खोंट अंदर की ओर जमा हो जाती है। इससे कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं।

कानो में जमी मैल को साफ़ करने के 4 घरेलू उपाय :

  1. गरम पानी : पानी को हल्का गुनगुना होने तक गरम कर लें। इसके बाद ईयरबड की सहायता से अपने कान में थोड़ा थोड़ा गरम पानी डालें। गरम पानी आपके कानो की मैल को साफ़ करता है। इसके बाद कान को झुका कर गरम पानी कान से निकाल लें। ये कान की मैल साफ करने का बेहद आसान तरीका है।
  2. नमक और गरम पानी : गरम पानी में थोड़ा सा नमक मिला कर एक मिश्रण तैयार कर लें। इस मिश्रण को ईयर बड पर लगा कर कान में घुमाएं। इससे आपका कान पूरी तरह से साफ़ हो जाएगा।
  3. अदरक और नींबू का रस : अदरक के रस में नींबू का रस मिला लें। अब इस मिश्रण को ईयरबड पे लगा कर कान में घुमाएं। ऐसा करने से आपके कानो का पीए (PH) लेवल बना रहता है। ये आपके कानों को पूरी तरह साफ़ करने का बेहद आसान तरीका है।
  4. बादाम और सरसों का तेल : बादाम के तेल की ही तरह सरसों का तेल भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है। पर सरसों के तेल की गुणवत्ता उच्च होनी चाहिए। तेल के इस्तेमाल से खोंट ढीली पड़ जाती है और आसानी से बाहर निकल आती है।

कृपया ध्यान रखे : 
कई लोग ऐसे होते हैं कि कान में कुछ भी डाल लेते हैं जैसे कि हेयरपिन, माचिस की तीली, सेफ्टी पिन ऐसा करना खतरनाक हो सकता है।