आज के समय में सभी खुबसुरत दिखना चाहते है इसके लिए जरूरी है बालों का होना बालों में भी विभिन्‍न प्रकार की समस्‍याए होती है जैसेकि बालों का झड़ना, बालो का मोटा होना, समय से पहले झड़ना,सफेद होना आदि प्‍याज में मौजूद सल्‍फर बालों की जड़ों को पोषण देता है जिससे बालों के विकास में मदद मिलती है इसलिए बहुत से लोग बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए प्‍याज का रस लगाते हैं प्‍याज में मौजूद एंटी-बैक्‍टीरियल गुण होने के कारण बालो को झड़ने से बचाता है अगर आप भी अपने बालों को स्‍वस्‍थ, चमकदार और लंबे बालों की चाहत रखते हैं तो प्‍याज का रस लगाए

➡ प्‍याज का रस :

  • प्‍याज का रस निकालकर इसे अपने सिर की त्‍वचा यानी स्‍कैल्‍प पर लगाकर आधा घंटे के लिए छोड़ दें साथ ही अपने सिर पर तौलिये को लपेट लें ताकी बालों के रोम इसे अवशोषित कर लें फिर शैंपू से बालों को अच्‍छी तरह से धो लें

➡ प्‍याज के साथ बीयर :

  • बीयर आपके बालों को प्राकृतिक रुप से चमकदार बनाती है प्‍याज के रस को बीयर में मिक्‍स करके लगाने से बालों की ग्रोथ में तेजी आती है बाल को बढ़ाने के लिए इस उपाय को एक सप्‍ताह में दो बार करें

➡ प्याज और नारियल का तेल :

  • नारियल तेल के साथ प्‍याज का रस मिलाकर लगाने से बाल तेजी से बढ़ते है इससे बालों को पोषण भी मिलता है प्‍याज के रस को तेल के साथ मिलाकर बालों में मसाज करने से मजबूत और घने हो जाते है