कामेच्छा बढ़ाने के लिए अक्सर लोग शिलाजीत का प्रयोग करते हैं। आयुर्वेद में भी सेक्स पावर बढ़ाने के लिए शिलाजीत की बात की गई है। लेकिन कई शोध बताते हैं कि इससे ना केवल सेक्स पावर बढ़ती है बल्कि तनाव भी दूर होता है। साथ ही बढ़ती उम्र में त्वचा को जवां बनाती है शिलाजीत। जानिए और क्या हैं फायदे?

  • जानवरों पर किए गए शोध से पता चला है कि कैसे शिलाजीत दिल को सुरक्षित रखने में मदद करता है। इसके प्रयोग के बाद पाया गया कि जानवरों के दिल को कम ही नुकसान हुआ था।
  • शिलाजीत के प्रयोग से हड्डियों की बीमारियां भी खत्म होती है जैसे जोड़ों का दर्द और गठिया आदि।
  • भरपूर मात्रा में प्रोटीन और विटामिन होने से शिलाजीत तुंरत ऊर्जा देता है।
  • उम्र बढ़ने पर त्वचा पर झुर्रियां आनी लगती है। ऐसे में मूसली और शिलाजीत को साथ लेने से फायदा होता है।   www.allayurvedic.org
  • यदि आपको तनाव है तो शिलाजीत बहुत फायदेमंद हो सकता है। शिलाजीत से तनाव को पैदा करने वाले हार्मोन्स संतुलित हो जाते हैं जिससे तनाव से निपटा जा सकता है।