1. छोटे थे, हर बात
भूल जाया करते थे –
दुनिया कहती थी कि,
‘याद करना सीखो’
बड़े हुए तो हर बात
याद रहती है,
दुनिया कहती है कि –
‘भूलना सीखो’.!!!

2. भरोसे पे ही “जिंदगी” टीकी है
वरना कौन कहता “फ़िर मिलेंगे.!!!

3. किसी के अच्छाई का इतना भी फायदा मत उठाओ की वो बुरा बनने के लिये मजबुर बन जाये…

“बुरा” हमेशा वही बनता हे,जो “अच्छा” बनके टूट चूका होता है.!!!

4. आशियाने बनाये भी
तो कहाँ जनाब…

जमीनें महँगी हो चली हैं
और
दिल में लोग जगह नहीं देते.!!!

5. वक्त” हर
“वक्त” को बदल देता है.

सिर्फ,

“वक्त” को थोडा
“वक्त” दो.!!!