➡ दाँत का दर्द :

  • आजकल सभी उम्र के लोगों को दांत दर्द की शिकायत रहती है। दांत दर्द होने पर कितनी तकलीफ होती है ये तो हम सब जानते ही है। एक अच्छा डेंटिस्ट दांत के दर्द से बड़ी आसानी से छुटकारा दिलवा सकता है। अगर आपके दांत में दर्द हो रहा हो और उस समय डेंटिस्ट न मिले तो डेंटिस्ट का इंतजार पीड़ादायक साबित हो सकता है। लौंग का इस्तेमाल करके आप दांतों के दर्द से छुटकारा पा सकते है। लौंग का पेस्ट दांत दर्द के लिए बहुत फायदेमंद है। दांत दर्द होने पर डेंटिस्ट के आने से पहले आप ये पेस्ट लगा सकते है। आइए जानें कैसे बनता है लौंग का पेस्ट। www.allayurvedic.org

➡ आवश्यक सामग्री :

  1. – 1 टेबल स्पून लौंग पाऊडर
  2. – 1/2 टेबल स्पून ओलिव आयल

➡ पेस्ट बनाने का तरीका और प्रयोग विधि :
सबसे पहले लौंग पाऊडर और ओलिव आयल को अच्छी तरह मिस कर लें। पेस्ट को थोड़ा गाढा बनाए और दर्द वाली जगह पर लगाएं। 30 मिनट के बाद धोलें। दर्द से छुटकारा पाने के लिए इसे दिन में कई बार लगाएं।