➡ इमली के 3 अद्भुत प्रयोग :

  • भोजन का अच्छा न लगना : इमली के रस को नमक, कालीमिर्च और सेंका हुआ जीरा मिलाकर प्रयोग करने से अरुचि दूर हो जाती है और मुंह का स्वाद ठीक हो जाता है।
  • गर्मी अधिक लगना : गर्मी के कारण या किसी बीमारी के कारण प्यास अधिक लगे तो उसे इमली के बीजों को पीसकर 1 से 3 ग्राम प्रतिदिन 2 से 3 बार पिलायें। इससे प्यास कम लगेगी और शरीर की गर्मी दूर होगी। www.allayurvedic.org
  • पकी हुई इमली के गूदे को हाथ और पैरों के तलुवे पर मलने से भी लू का असर मिट जाता है।
  • 1 गिलास पानी में 25 ग्राम इमली को भिगोकर इसका पानी पीने से भी गर्मी में लू नहीं लगती है।
  • हृदय की जलन : मिश्री के साथ पकी हुई इमली का रस सेवन करने से हृदय की जलन मिटती है।