• अधिकतर लोग अपनी फटी एडियों के कारण बहुत परेशान रहते हैं। पैरों में हल्का सा भी दरार आपको गंभीर बीमारियों के संकट में डाल सकता है। अगर आप अपने पैरों की देखभाल नजरअंदाज कर देंगी तो आगे के लिये बड़ी दिक्कत हो जाएगी।
  • एडियों की दरार से स्किन इंफेक्शन भी हो जाते हैं। अगर आपको इससे कोई दकलीफ है तो आपको एक घरेलू उपचार अपनाना चाहिये। कई लोग इस उपचार का फायदा उठाते हैं। यह उपचार है बेकिंग सोडा और दूध का घोल जो कि काफी प्रभावशाली है।
  • इससे पहले कि आपकी फटी एडियों की तकलीफ और ज्यादा बढ़े, आपको यह उपचार अपनाना चाहिये। आइये देखें क्या है वो.?
  • दूध एक प्राकृतिक मॉइस्चारइज़र है जो कि त्वचा में नमी भर सकता है। इसे प्रयोग करने के लिये 1 कप दूध में थेाड़ा सा बेकिंग पावडर मिक्स कर के टब में डालें और फिर उसमें पैरों को डुबोएं। आप चाहें तो दूध की जगह पर 2 कप मिल्क पावडर का भी प्रयोग कर सकती हैं। www.allayurvedic.org
  • दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो कि त्वचा को मुलायम बनाता है। यह लैक्टिक एसिड कई फुट क्रीम्स और लोशन में मौजूद हाइड्रोक्सिल एसिड की तरह काम करता है। इसके अलावा यह दूध का घोल आपके पैरों से सन टैनिंग को भी मिटाएगा। इस विधि को रोज़ाना करने पर भी फायदा मिलेगा।