• Aapne kabhi na kabhi Gulab Jal ka upyog to kiya hi hoga, to aiye jante hai Gulab Jal ke fayde aur isse hone wale labh ke bare mein| गुलाब जल एक सुगन्धित जल है जो को गुलाब की पंखुड़ियों और पानी को मिला कर बनाया जाता है | आज कल तो गुलाब जल का इस्तेमाल ज्यादातर skin को सवारने और साफ़ करने के लिए किया जाता है | परन्तु इसका उपयोग और भी कई चीजों के लिए होता है | ज्यदातर लोग गुलाब जल का इस्तेमाल अपने खूबसूरती बढ़ाने के लिए करते है, इसके अलावे गुलाब जल हमारे त्वचा को निखारने में बहुत मददगार साबित होता है | तो अगली बार अगर आप gulab jal ka use करने जा रहे हों तो निचे दिए गए लाभ के बारे में जरुर याद रखे | www.allayurvedic.org

➡ गुलाब जल के फायदे / Benefits of Rose Water :

  • इससे पहले की आपको gulab jal ke fayde के बारे में बतलाया जाये, कुछ चिजे जानना आवस्यक है | गुलाब जल आसानी से आपके नजदीकी दुकान या किसी shopping mall में आसानी से मिल जायेगा, यह सस्ता है और gulab jal ko ghar par bhi banaya जा सकता है | तो चलिए जानते है Gulab jal ke benefits और इससे होने वाले labh के बारे में |
  1. Dark Circle – अगर आपके आखों के निचे काले दाग या धब्बे हो गये हो तो इसका ilaj संभव है | इसके लिए एक रुई (cotton) के टुकड़े को गुलाब जल में डुबो कर आपने आंखे पर रख कर 10 मिनट कर छोड़ दे, ऐसा करने से से आँखों पर पड़े dark circle कम हो जायेंगे | अगर आप पुर्णतः रूप से dark circle ka ilaj खोज रहे है तो आपको इसके अलावे आपको अपने diet और सोने (sleeping) के तरीके को दुरुस्त करना होगा |
  2. Softer Lips – अगर आपके होठ (lips) सुख गए हो तो इसका भी इलाज गुलाब जल के पास है | 1/4 चुकंदर ( Beetroot ) को पिस कर उसमे एक चम्मच गुलाब जल को मिला कर लेप बना लें और अपने होठ पर लगा कर 10 मिनट छोड़ दे, ऐसा करने से होठ नर्म रहते है|  www.allayurvedic.org
  3. Cleaning Face – अगर आप रोजाना बाहर आना जनका करते हैं और धुल और गंदिगी से सामना होता है तो जुलाब जल के य्प्योग करने से चेहरे साफ़ हो सकते हैं | रोजाना गुलाब जल से अपने चेहरे को साफ करने से चेहरे में नमी बरकरार रहता है जिससे आप का skin glow करता है और साथ ही साथ skin के छिद्र (pores) में जमे dust को बाहर निकाल देता है |
  4. Makeup Remover – गुलाब जल को एक Natural makeup remover के तौर में भी इस्तेमाल किया जा सकता है | रुई के टुकड़े पर जुलाब जल के कुछ बुँदे ले कर उसमें 2 बूंद बूंद नारियल तेल (coconut oil) मिला कर अपने makeup को आसानी से remove कर सकते है |
  5. Burned Skin – अगर खाना बनाते समय आपके हाथ जल गए हो तो फ़ौरन ठंडे पानी गिराना चाहिये | इसके बाद जले skin पर गुलाब जल लगाने चाहिये, जिससे जलन से आराम मिलती है और घाव जल्दी ठीक होता है |
  6. Wrinkles – अगर आपके चेहरे पर झुर्रियो start हो रही हो तो रोजाना गुलाब जल का इस्तेमाल करने से चेहरे की झुर्रियो कम होती है |
  7. Head Pain – अगर आपके सर पर दर्द रह रहा हो तो जुलाब जल में रुमाल को भींगा कर उसे सीधे सर पर 15 से 20 मिनट लगा कर छोड़ दें | ऐसा करने से sar ka dard गायब हो जायेगा |
  8. Face Mask – अगर आप beauty parlor में जा कर face mask लगवाने की सोच रहे है तो आपको यह जरुर पढना चाहिए | घर में उपलब्ध नींबू के रस, चन्दन और जुलाब जल को मिला कर paste बना लें और इसे अपने चेहरे पर लगा कर 20 मिनट छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो डाले| 2 चमम्च नींबू के रस को लीजिये, 4 चमम्च चंदन powder लीजिये, 2-3 चमम्च गुलाब जल लीजिये। अब इन तीनो को मिला कर paste बना लें और पाने चेहरे पर लगाये|   www.allayurvedic.org
  9. Dandruff – अगर आपके सर पर सुरुवाती रुसी के लक्षण हो तो गुलाब जल इसे हटाने में मदद कर सकता है | इसके लिए सोने से पहले अपने सर पर 5 चमम्च जुलाब जल को ले कर मालिश करें और सुबह होने पर अच्छे से शैम्पू कर लें |
  10. Pimples – अगर आपके चेहरे पर फोड़े या फुंसी हो गयी हो तो गुलाब जल इसे हटाने में मदद कर सकता है | गुलाब जल के regular इस्तेमाल से आप pimples ko rok sakte hai और pimples से छुटकारा भी पा सकते है |
  11. Look Younger – Hamare skin ko jawan dikhne ke liye pH balance ka hona kafi jaruri hai, aur rose water ise maintain karne mein madad bhi karta hai | इसके अलावे elbow ke daag का भी treatment इस गुलाब जल से किया जा सकता है |