• आज हम आपको एक ऐसे मिश्रण के बारे में बताएँगे जिस में अविश्वसनीय तौर पे शक्तिशाली तत्वों के गुण हैं , जो आपस में मिल कर एक ऐसा ज़बरदस्त detox बनाते हैं जो रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढाता है, शरीर में मेटाबोलिज्म को तेज़ करता है और शरीर को पुनर्जीवित करता है , अधिक चर्बी को पिघलाता है और blood pressure को कम करने में बेहद लाभकारी है।

➡ मिश्रण तैयार करने की सामग्री :

  • 2 चमच निम्बू का रस
  • 2 चमच सेब का सिरका
  • 1 चमच शहद
  • 1 चमच दालचीनी
  • 1 कप पानी

➡ मिश्रण तैयार करने की विधि :

  • सभी चीजें ले कर ब्लेंडर में अच्छी तरह पीस लें जब अच्छी तरह पिस जाएँ और एक समरुप मिश्रण बन जाये तो इस चमत्कारी मिश्रण को फ्रिज में रख दें , आप इसे पीसने के लिए मिक्सर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। www.allayurvedic.org

➡ इस्तेमाल का तरीका :

  • सुबह खाली पेट थोड़ी सी मात्रा ( एक चमच ) में इसका सेवन करें , इस चमत्कारी औषधि के रोजाना सेवन से आपको हैरान करने वाले नतीजे देखने को मिलेंगे , आपका मेटाबोलिज्म कई गुना तेज़ को जायेगा, आपका वज़न कम हो जायेगा और इसके नियमित सेवन से आप खुद को मधुमेह जैसी घातक बीमारी से बचा सकते हैं , ये आपके blood pressure को नियंत्रित करेगा।

➡ इस औषधि के गज़ब के फायदों का कारण इस में इस्तेमाल किए जाने वाले तत्वों के गुण हैं :

  • निम्बू का रस ये शरीर को क्षारीय (alkalizes) करता है , blood sugar के स्तर को नियंत्रित करता है।
  • सेब के सिरके में पाया जाने वाला ऐसीटिक एसिड (acetic acid) blood pressure को 6% तक कम करता है।
  • शहद में एंजाइम्स (enzymes) होतें हैं जो खाना हजम करने में मदद करते हैं और शरीर में मेटाबोलिज्म को बढ़ा कर वज़न कम करने में सहायता करता है।
  • दालचीनी का हमारे शरीर में मेटाबोलिज्म और सम्पूरण सेहत पे बहुत गज़ब का असर पढ़ता है , इसके इलावा इस में anti oxydants भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।